हमारे पड़ोस में चीन का बड़ा कदम: नेपाल में छपेंगे 1,000 रुपये के नोट, ठेका मिला चीनी कंपनी को
नई दिल्ली: नेपाल में भारतीय पड़ोस के पास एक बड़ा वित्तीय बदलाव होने जा रहा है। नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) ने 1,000 रुपये के नोट छापने का ठेका चीन की कंपनी चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन को दिया है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 16.985 मिलियन डॉलर यानी करीब 430 करोड़ रुपये तय की गई है।
📰 क्या है पूरा मामला
इस ठेके के तहत चीनी कंपनी 1,000 रुपये के नोटों का डिजाइन, छपाई, सप्लाई और डिलीवरी करेगी।
नेपाल राष्ट्र बैंक ने इस कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह कंपनी सबसे कम बोली लगाने के आधार पर चुनी गई है।
यह कोई नई कहानी नहीं है, क्योंकि इस कंपनी ने पहले भी नेपाल के 5 रुपये, 10 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के नोट छापे हैं।
💰 प्रोजेक्ट की लागत
इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 16.985 मिलियन डॉलर तय की गई है।
यह कदम नेपाल की करेंसी प्रब...






